दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, 24 घंटे में 1513 मामले

Last Updated 04 Jun 2020 12:22:18 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना हर दिन अब दिल्लीवासियों के दिल की धड़कन बढ़ाती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 1,513 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।


दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, 24 घंटे में 1513 मामले

वहीं मृतकों की सूची में 50 नए नाम जोड़े जाने के साथ ही 299 लोगों को स्वस्थ होने की खबर है।

इन मामलों के आने के साथ ही अब बुधवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 23,645 हो गए जबकि अब तक 606 मरीजों की जान जा चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन में सर्वाधिक नए मरीज दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों की सूची में जो 50 नए मामले जोड़े गए हैं इनमें से 9 की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई जबकि 41 मृतक के आंकड़े डेथ ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर शामिल किए गए हैं। वर्तमान में 13,497 एक्टिव केस हैं।

अब मृतकों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है। इस दौरान 8,405 संक्रमित होम आईसोलेशन पर हैं जबकि अब तक 2 लाख 23 हजार 607 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 148 हो गई है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "मोटे तौर पर कहना चाहता हूं कि जितने लोगों को कोरोना हो रहा है, उसमें ज्यादातर लोगों को कोई लक्षण नहीं दिख रहा है या उनको इतना मामूली लक्षण हल्की खांसी या बुखार हो रहा है और वे अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं। 15 दिन में करीब 8500 केस बढ़े, लेकिन अस्पतालों में केवल 500 केस ही बढ़े हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना केस इतने बढ़ने नहीं चाहिए और यह चिंता का विषय है। हम भी नहीं चाहते हैं कि केस बढ़े। कोरोना के अधिकतर मरीज अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैं।"

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 13497 एक्टिव रोगी है जबकि अभी तक 9542 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या की संख्या भी बढ़कर 148 हो गई है।

दिल्ली सरकार ने कोरोना रोगियों के लिए एक विशेष ऐप भी जारी किया है। इस ऐप के जरिए कोरोना रोगी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अपने लिए बेड और वेंटिलेटर ढूंढ सकते हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया गया है। यह ऐप दिल्ली के अस्पतालों की जानकारी देगा। इसमें दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के अस्पताल शामिल हैं। ऐप के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि किस अस्पताल में कितने बेड, वेंटीलेटर और आईसीयू बेड खाली हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment