कोविड-19: दिल्ली में सामने आए 293 ताजा मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 2,918

Last Updated 27 Apr 2020 12:43:53 AM IST

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 293 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,918 हो गई।


कोविड-19: दिल्ली में सामने आए 293 ताजा मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 2,918

शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,625 थी।

दिल्ली में दूसरी बार, आज कोविड-19 के संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को आठ मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 877 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 1,987 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इसके मुताबिक ,रविवार को किसी की कोविड-19 से मौत की खबर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 356 नये मामले सामने आए थे।

सूत्रों ने बताया कि तीन मीडिया कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक फ्रीलांसर फोटोग्राफर और दो कैमरा मैन हैं।

हाल में दिल्ली सरकार ने मीडिया कर्मियों की कोविड-19 जांच के लिए केंद्र बनाया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment