राजधानी के रिहायशी इलाकों में खुलेंगी इक्का-दुक्का दुकानें

Last Updated 27 Apr 2020 12:24:54 AM IST

राजधानी में रिहायशी इलाकों में इक्का-दुक्का दुकानें ही खोली जाएंगी। रविवार को आयोजित डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ दुकानें ही खोलने का फैसला किया है।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (file photo)

केंद्र सरकार के उस आदेश को दिल्ली में भी लागू किया जा रहा है। इसके अलावा डीडीए मार्केट, कोई अन्य मार्केट व मॉल नहीं खुलेंगे। रिहायशी इलाकों में जो दुकानें हैं, अकेली या इक्का-दुक्का  दुकान हैं, गली-मोहल्लों की जो दुकानें हैं, उनको खोलने की इजाजत केंद्र सरकार ने दी है।

केजरीवाल ने कहा कि तीन मई को केंद्र सरकार क्या निर्णय लेती है, उसके आधार पर दिल्ली सरकार अपनी आगे की दिशा तय करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा, किराना व फल की दुकान खुली रहेंगी। इसके अलावा कोई मार्केट नहीं खुलेगा, कोई मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेगा, कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल नहीं खुलेगा। वहीं कंटेनमेंट एरिया में कुछ नहीं खुलेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment