प्लाज्मा तकनीक से कोरोना के इलाज की मिली अनुमति

Last Updated 17 Apr 2020 01:51:11 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्लाज्मा तकनीक से कोरोना का इलाज करने की केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी वह मंगलवार को मिल गई है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अगले पांच दिनों में ट्रायल पूरा हो जाएगा। अगर सफलता मिली तो लोगों के बचने की संभावना बढ़ जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा तकनीक के तहत कोरोना के जो मरीज ठीक हो जाते हैं तो उनके शरीर में एंटी बॉडी विकसित हो जाती है। ठीक होने पर वही व्यक्ति रक्त दान करते हैं।

उसी रक्त से प्लाज्मा निकाला जाता है, फिर उसे परिष्कृत किया जाता है व नए कोरोना मरीज के शरीर में डाला जाता है जिससे उसके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि कोरोना से मुक्ति तभी मिलेगी जब इसका वैक्सीन तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजधानी में 57 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।  दिलशाद गार्डेन के कंटेनमेंट जोन में 15-20 बीस दिनों से कोई नया मरीज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को यमुना किेनारे काफी प्रवासी गरीब लोग जमा हो गए। हमने उनके रहने व खाने का प्रबंध कर दिया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment