धूल भरी आंधी से खराब हुई दिल्ली की हवा

Last Updated 16 Apr 2020 02:32:17 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिमी क्षेत्र से धूल भरी आंधी आने के कारण दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। गुरुवार को यह 'मध्यम' श्रेणी में 151वें स्थान पर रही।


खराब हुई दिल्ली की हवा (फाइल फोटो)

एक सच्चाई यह भी है कि सप्ताहभर के बाद शहर में साफ हवा और साफ आकाश देखा गया। मोटे धूलकण यानी पीएम10 का स्तर 151 दर्ज किया गया, जबकि पीएम2.5 का स्तर 'मध्यम' श्रेणी में यानी 145 रहा।

एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च द्वारा जारी एक परामर्श में कहा गया है, "पश्चिमी क्षेत्र से धूलभरी आंधी के कारण वायु गुणवत्ता में बहुत तेजी से बदलाव हुआ, जिससे मोटे कणों (पीएम10) में अचानक वृद्धि हुई है।"

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "पश्चिमी हवाओं, कम नमी, तापमान में वृद्धि और बारिश नहीं होने के कारण धूल राजस्थान से दिल्ली की तरफ चल रहा है, जिससे क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता बिगड़ जाएगी।"

राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।

इस बीच, वायु गुणवत्ता सूचकांक को पुणे में 53, अहमदाबाद में 86 और मुंबई में 60 पर डॉक किया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment