दिल्ली के हॉट-स्पॉट इलाकों को संक्रमणरहित करने दमकलकर्मियों को तैनात करें: LG

Last Updated 01 Apr 2020 04:17:15 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को अधिकारियों को घातक कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हॉट-स्पॉट क्षेत्रों और क्वारंटाइन केंद्रों को संक्रमणरहित करने के लिए दमकलकर्मियों को तैनात करने की सलाह दी।


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (फाइल फोटो)

बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दैनिक वीडियोकांफ्रेंसिंग की।

उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, "चिकित्सा तैयारियों की समीक्षा, आवश्यक चिकित्सा सामानों की खरीद, डिस्चार्ज गाइडलाइंस, नॉन-हॉस्पिटल आइसोलेशन, सहित लॉकडाउन की समीक्षा की। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए कि वे निवारक कार्रवाई करें।"

उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी लॉकडाउन के प्रभावी प्रवर्तन, सोशल डिस्टेंसिंग और होम आइसोलेशन के उपायों को जारी रखेंगे।

उन्होंने आगे कहा, "जिला डीसी/डीसीपी लॉकडाउन या सोशल डिस्टेंसिंग करने के उपायों के उल्लंघन को रोकने के लिए क्षेत्रों पर नजर रखें।"

दिल्ली में अब तक 120 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment