कोरोनावायरस : दिल्ली सरकार का क्वारैंटाइन ऑफर, भुगतान करो और 3 होटलों का उपयोग करो
दिल्ली सरकार ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस फैलने की आशंका के बीच वह लोगों को होटलों में भुगतान करके संगरोध सुविधा (क्वारैंटाइन) का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दे रही है।
![]() मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो) |
इसके लिए हवाईअड्डे के पास ऐरोसिटी स्थित तीन प्रीमियर होटलों में क्वारैंटाइन सुविधा शुरू की गई है। केजरीवाल ने सूचना दी कि सरकारी संगरोध सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी दिल्ली सरकार ने तीन होटलों रेडफॉक्स, आईबीआईएस और लेमन ट्री में क्वारैंटाइन की व्यवस्था कर रही है, ये तीनों होटल इंदिरा गांधी हवाईअड्डे के पास स्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, "जिन लोगों को इन होटलों का उपयोग करने की आवश्यकता है, उन्हें भुगतान करना होगा। दिल्ली में इन होटलों को विदेश से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों के लिए '14-दिन क्वारैंटाइन' के लिए बुक किया जा सकता है। बिल का भुगतान उन मेहमानों को करना होगा जो क्वारैंटाइन के दौरान शानदार सुविधाएं चाहते हैं।"
उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों का हवाला देते हुए कहा कि जिन्हें 'उच्च-स्तरीय सुविधाओं की आवश्यकता होती है' उनके लिए ये विकल्प रखा गया है। "दल्ली सरकार ने हवाईअड्डे के पास के तीन होटलों को एकनिश्चित कीमत पर, इस उद्देश्य के लिए 182 कमरों को अलग करने के लिए कहा है।"
केजरीवाल ने कहा कि सरकार के पास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में पर्याप्त 500 बेड हैं।
उन्होंने कहा कि जहां भी मरीजों को अलग-थलग करने की जरूरत है, सरकार उसके लिए व्यवस्थाएं कर रही है।
केजरीवाल ने कहा, "हम घर पर क्वारैंटाइन में रह रहे लोगों पर भी नजर रख रहे हैं, जिन्हें घर पर अलग-थलग रखा गया है। हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे कोरोनोवायरस को फैलने न दें।"
बता दें कि होटलों में क्वारैंटाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रतिदिन की दर की अधिकतम सीमा 3,100 रुपये निर्धारित की गई है। यह सुविधा सोमवार से शुरू की गई है।
| Tweet![]() |