दिल्ली हिंसा : नाले से फिर मिली लाश, संख्या पहुंची 47
दंगा प्रभावित गोकुलपुरी के नाले से सोमवार को एक और शव बरामद किया गया। इससे पहले रविवार को नाले से ही चार लाशें बरामद की गई थीं। इस तरह हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है।
![]() नाले से फिर मिली लाश, संख्या पहुंची 47 |
इस बीच हिंसा को लेकर विभिन्न थानों में अब तक कुल 369 प्राथमिकी दर्ज की गई है इनमें 40 हत्या, 44 आर्म्स एक्ट और 21 मामले साइबर सेल की ओर से दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा अब तक 1284 लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या फिर उन्हें हिरासत में लिया गया है। उधर प्रभावित इलाकों में अब लगभग अमन चैन कायम है । पांच दिन से हिंसा को लेकर एक भी पीसीआर कॉल नहीं आई है। दूसरी ओर गोकुलपुरी के नाले से लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। उधर, पुलिस ने दावा किया कि हिंसा के एक सप्ताह बाद सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिंदगी पूरी तरह पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है और लगभग सभी इलाकों में दुकानें पूरी तरह खुल गईं हैं।
हालांकि शिव विहार, ब्रह्मपुरी, जाफराबाद, मौजपुर, नूर-ए-इलाही, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद व करावल नगर में तनाव अब भी है। आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी निगम पाषर्द हाजी ताहिर हुसैन अभी भी फरार है।
| Tweet![]() |