उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या 45
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद रविवार को नालों में तीन और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी।
![]() उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा |
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने यहां कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है। पिछले चार दिनों से किसी भी इलाके से हिंसा की कोई सूचना नहीं है। इस संबंध में अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें आर्म्स एक्ट से संबंधित 41 मामले भी शामिल हैं। अब तक 903 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया अथवा गिरफ्तार किया है।
जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, गोकुलपुरी, खजूरी समेत कई अन्य क्षेत्रों में तीन दिनों तक हुए। इसमें करीब 300 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
हिंसा प्रभावित गोकलपुरी नाले से एक शव तथा भागीरथी विहार के नाले से दो शव बरामद किये गये हैं। इसके साथ हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। पुलिस हालांकि इस मामले की जांच कर रही है कि जो तीन शव नालों से मिले हैं उनका संबंध दिल्ली दंगों से है या नहीं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सांप्रदायिक सछ्वाव बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल नियमित रूप से स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया हालात अब नियांण में है। सभी इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं। स्थानीय लोगों से बाचचीत कर उनमें आत्मविास बनाने का प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित वर्मा का शव भी एक नाले से मिला था।
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों सड़क से हटाने के लिए भाजपा के नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ एक रैली निकाली और खुलेआम धमकी दी। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव की घटना हुई और कई इलाकों में तीन दिनों तक हिंसा चलती है। दंगाइयों ने घरों, दुकानों, और अन्य संपत्तियों को भी आग के हवाले कर दिया।
| Tweet![]() |