उत्तर पूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक स्कूल बंद

Last Updated 01 Mar 2020 01:57:17 AM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों के स्कूलों को सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने सात मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है, जबकि 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो मार्च से जारी रहेंगी।


उत्तर पूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक स्कूल बंद

शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 7 मार्च, 2020 तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे। जिले के स्कूलों के लिए वाषिर्क परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

इस बीच सीबीएसई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो मार्च से जारी रहेंगी। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर अनुरोध किया है कि बोर्ड की परीक्षाएं सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment