NRC वाले समझकर आर्थिक जनगणना करने पहुंचे अधिकारियों के साथ मारपीट

Last Updated 19 Feb 2020 05:31:33 PM IST

थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में आर्थिक जनगणना करने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट करके, उन्हें बंधक बना लिया। इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ थाना जारचा में मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे आर्थिक जनगणना के मद्देनजर राज सिंह अपनी टीम के साथ छोलस गांव में जनगणना करने पहुंचे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली का रहने वाला जावेद छोलस गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। उसने अफवाह फैला दी कि ये लोग सीएए व एनआरसी के लिए जनगणना करने आए हैं। इस बात से गांव के लोग उत्तेजित हो गए तथा 40 लोगों ने आर्थिक जनगणना करने पहुंचे अधिकारियों को घेर लिया तथा उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान बहादुर अली ने उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।

डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।     

भाषा
नोएड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment