दिल्ली के विकास के लिये हम प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहते है : केजरीवाल

Last Updated 16 Feb 2020 01:35:59 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को विस्तरीय सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने के लिये वह केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और इसके लिये उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद की भी जरूरत होगी।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि दिल्ली वालों ने विकास को तरजीह देकर देश की राजनीति को बदलने का काम किया है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली को आगे बढाने और इसे दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाने के लिये प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहता हूं।’’     

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने पिछली सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया सहित छह मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। केजरीवाल दिल्ली के लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।     

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के औपचारिक समापन के बाद केजरीवाल ने मैदान में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुये आप की ऐतिहासिक जीत का श्रेय दिल्ली की जनता को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही कि दिल्ली का कैसे बेहतर विकास हो। अगले पांच साल भी यही कोशिश रहेगी।’’     

केजरीवाल ने खुद को दलगत राजनीति से अलग बताते हुये कहा, ‘‘मैं आप का भी मुख्यमंत्री हूं और भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के समर्थकों का भी मुख्यमंत्री हूं।’’       

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में मैंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। किसी दूसरी पार्टी के समर्थक होने के आधार पर मैंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। सभी के काम बिना किसी भेदभाव के किये। अब दो करोड़ दिल्ली वाले लोग मेरा परिवार हैं। मैं सभी के काम करूंगा। चाहे कोई किसी भी जाति धर्म का हो, अमीर हो या गरीब हो।’’       

केजरीवाल ने चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं की कड़वी बातें भुलाने की अपील करते हुये कहा, ‘‘मैं सभी के साथ मिल कर काम करना चाहता हूं। अब चुनाव खत्म हो गये हैं। चुनाव में राजनीति होती है और हुयी भी। हमारे लिये चुनाव में जिसने जो कुछ भी कहा, उसके लिये हमने उन्हें माफ कर दिया है।’’ 

   

केजरीवाल ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की पहल करते हुये कहा, ‘‘मैं केन्द्र के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं। शपथ ग्रहण समारोह का मैंने प्रधानमंत्री को भी न्योत भेजा था, मगर वह किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके। मैं दिल्ली को आगे बढाने और इसे दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाने के लिये प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहता हूं।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment