फायरमैन राजेश शुक्ला ने बचाई 11 की जान

Last Updated 09 Dec 2019 06:10:34 AM IST

दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में रविवार को जलती इमारत में सबसे पहले घुसने वाले दमकलकर्मियों में से एक राजेश शुक्ला हीरो साबित हुए।




राजेश को अस्पताल देखने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषर्वर्धन।

उन्होंने अकेले 11 लोगों की जान बचाई। वैसे तो अधिकांश फायरकर्मी तत्परता से काम पर जुटे रहे और कई लोगों को रेस्क्यू कराया लेकिन राजेश शुक्ला ने 11 लोगों की जान बचाई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के फायरमैन राजेश शुक्ला को इस बचाव अभियान के दौरान पैर में चोट आई और उनका भी एलएनजेपी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

राजेश शुक्ला सबसे पहले इमारत में आग की लपटों के बीच घुसे थे। दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पताल में राजेश शुक्ला से मुलाकात की।  इसके बाद जैन ने ट्वीट भी किया, ‘दमकलकर्मी राजेश शुक्ला असली हीरो हैं। वह आग वाली जगह घुसने वाले पहले दमकलकर्मियों में शामिल थे और 11 लोगों की जान बचाई।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment