दिल्ली: चालान कटा तो गुस्से में मोटरसाइकिल को लगा दी आग
Last Updated 06 Sep 2019 10:10:04 AM IST
नशे में गाड़ी चलाने पर नए मोटर वाहन कानून के तहत चालान कटने से नाराज होकर एक व्यक्ति ने गुरुवार को चिराग दिल्ली के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी।
![]() |
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक यातायात कर्मी ने मोटरसाइकिल सवार को रोका था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, यह पाया गया कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहने वाला राकेश नशे में गाड़ी चला रहा था।
पुलिस ने बताया कि जब उसकी गाड़ी को जब्त किया जा रहा था, तभी उसने अपनी मोटर साइकिल की तेल टंकी में आग लगा दी।
उन्होंने कहा कि घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
| Tweet![]() |