‘जय भीम’ योजना अब सभी कैटेगरी के बच्चों के लिए

Last Updated 04 Sep 2019 06:07:06 AM IST

दिल्ली सरकार की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत अब सभी जाति के गरीब बच्चे दिल्ली सरकार की मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पहले जय भीम योजना का लाभ अनुसूचित जाति के लोगों को मिलता था व बच्चों को कोचिंग दिलाने के लिए 40 हजार रुपए दिए जाते थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस स्कीम के तहत सहायता राशि को 40 हजार रु पए से बढ़ाकर एक लाख रु पए तक कर दिया गया है।
कैबिनेट की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चे को अच्छे मेडिकल कॉलेज में, अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अच्छी कोचिंग लेने की जरूरत होती है। इसी तरह से ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेस, रेलवे, एसएससी की परीक्षा देने पड़ते हैं। हम नहीं चाहते कि कोई भी बच्चा अपनी गरीबी के कारण किसी भी परीक्षा में पिछड़ जाए।

कैबिनेट के फैसले के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज की कैबिनेट में इस राशि को 40 हजार रु पए से बढ़ाकर एक लाख रु पए तक करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही यह योजना सबके लिए लागू होगी। अब इस योजना का लाभ एससी छात्र, ओबीसी छात्र और आर्थिक दृष्टि से कमजोर सामान्य श्रेणी के छात्र को भी मिलेगा।
मंजूर की गई नई सहायता राशि
1.    सिविल सर्विस व स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन : एक लाख रुपए (12 महीने की कोचिंग सुविधा)।
2.    ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा :  एक लाख रुपए (12 महीने की कोचिंग)
3.    इंजीनियरिंग, मेडिकल, एनडीए, सीडीएस परीक्षा : एक लाख रुपए (कम से कम 11 महीने की कोचिंग)।
4.    एमबीए, क्लैट परीक्षा : पचास हजार रूपए (छह महीने की कोचिंग)
5.    अन्य स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन, एसएससी,एलआईसी,जीआईसी परीक्षा : 30 हजार रुपए (5 माह की कोंिचंग)
6. ग्रुप सी की परीक्षा : पचीस हजार रुपए (चार महीने की कोचिंग)
7. सिविल सर्विस इंटरव्यू की तैयारी : दस हजार रुपए (एक महीने की कोचिंग)।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment