सभी सरकारी स्कूलों में लागू होगा देशभक्ति पाठ्यक्रम : केजरीवाल

Last Updated 15 Aug 2019 05:59:48 AM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अगले साल से देशभक्ति-पाठ्यक्रम लागू होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

इस बारे में अपने एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि  हम चाहते हैं कि शिक्षा पूरी करने के बाद हर बच्चा एक अच्छा इंसान बने। अपने परिवार का भरण पोषण करने के काबिल बने और एक सच्चा देशभक्त बने। इस संबंध में में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के स्कूलों में अगले साल से देशभक्ति-पाठ्यक्रम लागू होगा।

शिक्षा विभाग की तरफ से त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि शिक्षा का मकसद कट्टर देश भक्त बनाना है। गांधी जी की इस बात पर काम करने का वक्त आया है। उस दिशा में आज पहला छोटा कदम आज उठाया गया है। हम संविधान पढ़ाने व उसे  महसूस कराने की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे समाज में ऐसा हो गया है कि हमें देशभक्ति तभी याद आती है जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच होता है या बॉर्डर पर टेंशन होता है, रोजाना की लाइफ में हम देश को भूल जाते हैं। हमारी कोशिश है कि देशभक्ति का ये पाठ्यक्रम हर बच्चा महसूस करे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment