केजरीवाल, तिवारी, अमानतुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 11 Nov 2018 12:11:20 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप विधायक अमानतुल्ला खान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन समारोह में हुए विवाद को लेकर मामला दर्ज किया है।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि पूर्वी दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ता बी.एन. झा की शिकायत पर खान के खिलाफ और तिवारी की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि तीसरा एफआईआर आप कार्यकर्ता तौकीर की शिकायत पर तिवारी के खिलाफ दर्ज किया गया है।



पुलिस ने कहा कि सभी एफआईआर मंगलवार को दर्ज किए गए, लेकिन शनिवार को उसे आगे की जांच के लिए अपराध शाखा को स्थानांतरित किया गया।

अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में खान को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा, जिससे विवाद की कड़ी का पता लगाया जा सके।

सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन चार नवंबर को किया गया, जहां भाजपा और आप कार्यकर्ता भिड़ गए। इसके बाद दोनों ही पार्टी के नेताओं के बीच भी विवाद बढ़ गया और धक्का-मुक्की हुई।

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment