मेट्रो किराये में हो सकती है कमी

Last Updated 12 Oct 2017 03:50:16 AM IST

शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली मेट्रो के किराये में राहत देने पर विचार कर सकता है.


मेट्रो किराये में हो सकती है कमी

इनमें कुछ विशेष श्रेणियों के तहत आने वाले पैसेंजरों के लिए नई किराया स्कीम भी लागू की जा सकती है. हालांकि इस मामले में मंत्रालय का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. 

सूत्रों का कहना है कि अभी मेट्रो किराए को लेकर जो स्लैब बनाए गए हैं. उनमें से दो स्लैब में आने वाले यात्रियों को किराए में पांच-पांच रुपए की राहत दी जा सकती है.

इसके अलावा, डीएमआरसी को हो रहे घाटे को कम करने के लिए केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार कुछ आर्थिक मदद कर सकती है.

मेट्रो रेल फेज-1 व फेज-2 के लिए इस तरह का प्रावधान किया गया था कि आर्थिक घाटे की स्थिति में केंद्र व दिल्ली सरकार डीएमआरसी को वित्तीय मदद करेंगे.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment