छापे से बचने में नाईजीरियाई चौथी मंजिल से गिरा, मौत

Last Updated 19 Aug 2017 05:45:48 AM IST

राजधानी के छतरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी से बचकर भागने के दौरान एक नाईजीरियन शख्स की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई.


नाईजीरियाई चौथी मंजिल से गिरा

पुलिस टीम ने आरोपी युवक की सहयोगी दो महिला मित्रों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से करीब 20 किलो कीटामाइन ड्रग बरामद की है. ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपए है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एसीपी गोविंद शर्मा के मुताबिक मृतक की पहचान नाईजीरिया के कैप्रियन अमा (40) के रूप में हुई है.

वह दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर एन्कलेव में रहता था. उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सेल की टीम ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन कैप्रियन मौके से भाग निकला, लेकिन उसके घर से उसकी दो नाईजीरियाई महिला मित्र पुलिस की गिरफ्त में आ गई. टीम ने मौके से 20 किलोग्राम कीटामाईन ड्रग बरामद की.

इस दौरान पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कैप्रियन मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में चौथी मंजिल से गिर गया.

हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment