अलकायदा से संबंध रखने वाले दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Last Updated 10 Aug 2017 04:37:14 PM IST

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व दो अलग-अलग मामलों में यहां अल-कायदा से संबंध रखने के संदेह में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.


अलकायदा से संबंध रखने वाले दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पहले मामले में, दिल्ली पुलिस के विशेष शाखा ने आतंकी संगठन से संपर्क रखने के संदेह में एक व्यक्ति सैयद मोहम्मद जिशान अली को गिरफ्तार किया. उसे सउदी अरब से लाये जाने के बाद यहां गिरफ्तार किया गया.

2015 में एक्यूआईएस (अल-कायदा इन द इंडियन सबकाउंटिनेंट) के तीन कथित गुगरे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे एक साल से अधिक समय से तलाश कर रही थी.

विशेष प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

दूसरे मामले में, पश्चिम बंगाल पुलिस से खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह अल-कायदा से ताल्लुक रखने वाले 25 वर्षीय राजा-उल-अहमद को  हिरासत में ले लिया.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमद को पिछले सप्ताह हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने गिरफ्तारी की तारीख या जगह के बारे में खुलासा नहीं किया.

अहमद, अनसरूल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) का एक संदिग्ध सदस्य है जो बांग्लादेश में अल-कायदा से प्रभावित एक समूह है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment