झमाझम बारिश से दिल्ली हुई तर-बतर

Last Updated 29 Jun 2017 03:26:35 AM IST

आसमान में असामान्य मौसमी घटनाचक्र बनने से दिल्ली में बुधवार को झमाझम बारिश हुई.


बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई तेज बारिश का आनन्द उठाती युवतियां.

यह भी असामान्य बात है कि पटना और वाराणसी में मानसून नहीं पहुंचा और दिल्ली के वातावरण में मानसूनी हवाएं पहुंच गई हैं, लेकिन मौसम विभाग ने तकनीकी आधार पर बुधवार को दिल्ली में मानसून की मौजूदगी को घोषित नहीं किया. बुधवार के आंकड़ों का मूल्यांकन करने के बाद मानसून आने की घोषणा की जाएगी.

आज दिल्ली में औसत बारिश 15.6 एमएम हुई, जबकि इस दौरान रिज एरिया में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई.

बारिश के बाद अधिकतम तापमान औसत से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़ककर 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज यहां का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो आज का सामान्य तापमान है.
इस वक्त राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के बादल छाए हैं.

मध्य प्रदेश की तरफ से मानसूनी हवाएं आने के कारण पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अच्छी बारिश हो रही है.

ऐसा माहौल 2013 में भी बना था, जब केदारनाथ में तबाही मची थी.

मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार इस बार दक्षिण की तरफ से मानसून की रफ्तार ठीक चल रही है, लेकिन 10 जून के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून यहां से आगे नहीं बढ़ा.

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली, हरिणाया, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश हो रही है.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment