MCD चुनाव: HC ने वीवीपीएटी ईवीएम पर AAP की याचिका खारिज की

Last Updated 21 Apr 2017 03:03:00 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट से आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. हाई कोर्ट ने 23 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में वीपीपीएटी ईवीएम के इस्तेमाल की मांग से जुड़ी आप की याचिका खारिज कर दी.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

कोर्ट ने कहा कि वह आखिरी समय पर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं कर सकती.

न्यायमूर्ति ए के पाठक ने कहा कि वीवीपीएटी (वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) युक्त दूसरी और तीसरी पीढ़ी की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल का आदेश अंतिम समय पर नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने जैसा होगा.

आम आदमी पार्टी और एमसीडी चुनावों में एक उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर हुसैन ने इस बारे में याचिका दायर की थी.

उन्होंने कहा था कि इस्तेमाल होने वाली ईवीएम पुरानी हैं और इनसे छेड़छाड़ हो सकती है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment