केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी नसीहत, मां को साथ रखना चाहिए

Last Updated 10 Jan 2017 12:44:26 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए उन पर राजनीतिक लाभ के लिए अपनी मां का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने साथ ही प्रधानमंत्री से अपनी मां को अपने साथ प्रधानमंत्री आवास में रखने का आग्रह किया.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "मैं अपनी मां को अपने साथ रखता हूं. हर रोज उनका आशीर्वाद लेता हूं, लेकिन कभी पूरी दुनिया में इसका प्रचार नहीं करता. मैं राजनीतिक लाभ के लिए अपनी मां को लाइन में नहीं खड़ा करता."

आम आदमी पार्टी नेता की टिप्पणियां मोदी के गांधीनगर जाकर अपनी मां से मिलने और उसके बारे में ट्वीट करने के बाद आई हैं.

मोदी ने ट्वीट किया था, "योग छोड़कर अपनी मां से मिलने गया. सूर्योदय से पहले उनके साथ नाश्ता किया. उनके साथ समय बिताकर अच्छा लगा."

प्रधानमंत्री की 97 वर्षीय मां हीराबेन उनके भाई के साथ गांधीनगर में रहती हैं.

मोदी के ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी मां को अपने साथ रखना चाहिए क्योंकि उनका घर 'काफी बड़ा है.'

केजरीवाल ने कहा, "हिंदू धर्म और संस्कृति के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अपनी मां और अपनी पत्नी को अपने साथ रखना चाहिए. प्रधानमंत्री का घर काफी बड़ा है. थोड़ा दिल भी बड़ा रखें."

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment