त्रिलोकपुरी : कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील, लोगों ने की खरीदारी

Last Updated 31 Oct 2014 05:02:49 AM IST

त्रिलोकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार को कर्फ्यू में सुबह से शाम तक दस घंटे की ढील दी गई. इस बीच किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.


त्रिलोकपुरी में कर्फ्यू में ढील के दौरान सरकार की तरफ से मिल रही खाद्य सामग्री लेतीं महिलाएं.

दिनभर इलाके में शांति के माहौल में दुकानें और बाजार खुले. इलाके में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई.

शाम के बाद से इलाके में कर्फ्यू फिर लगा दिया गया. वैसे त्रिलोकपुरी इलाके में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है.

त्रिलोकपुरी इलाके में दिवाली की रात से शुरू हुए उपद्रव के बाद फैला तनाव अब समाप्त हो रहा है. इलाके में उपद्रव के चलते पिछले चार दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है.

इलाके में स्कूल खुल गए हैं लेकिन अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं, जिस कारण बच्चे बृहस्पतिवार को भी स्कूल नहीं गए.

\"\"इस दौरान कुछ दुकानदार अभी भी अपनी दुकानें खोलने से डर रहे हैं. इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती है. हालांकि इलाके के प्रभावशाली लोग पुलिस के आग्रह पर इलाके में शांति स्थापित करने में अपना सहयोग दे रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में शांति का माहौल कायम होता जा रहा है. अगर इलाके में स्थिति सामान्य बनी रही तो कर्फ्यू जल्द हटाया जा सकता है.

इलाके के लोगों का कहना है कि अब उनकी जिंदगी एक सप्ताह के बाद पटरी पर लौटती दिख रही है. वहीं पुलिस स्थानीय लोगों को आासन दे रही है कि इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को नहीं घटने दिया जाएगा.

पुलिस पूरी मुस्तैदी से इलाके की निगरानी कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment