दिल्ली में और बढ़ेगी सर्दी

Last Updated 16 Dec 2010 09:41:31 AM IST

राजधानी में सर्दी बढ़ने वाली है.इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार से होगी जो वीकेंड तक जारी रहेगी.


  मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में ठंड तो है लेकिन इसमें और गिरावट बृहस्पतिवार से और शुरू हो जाएगी.

इसकी वजह होगी पहाड़ों से होकर आने वाली सर्द हवाएं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़कर 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े से राजधानी के तापमान में अच्छी खासी गिरावट आने वाली है.

इस सीजन में अब तक का औसत न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है लेकिन शुक्रवार को यहां का न्यूनतम औसत तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

इस दौरान पहाड़ों से होकर आने वाली सर्द हवाएं शरीर के अंदर तक ठिठुरन पैदा करेंगी. जिसकी वजह से औसत से ज्यादा ठंड लोगों को महसूस होगी.

मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाया रहेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment