सूखा राहत के लिए एक माह का वेतन देंगे राकांपा के विधायक

Last Updated 08 Mar 2013 01:47:09 PM IST

मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक महाराष्ट्र में सूखा राहत कार्य में मदद के लिए अपना एक महीने का वेतन देंगे.


सूखा राहत के लिए राकांपा विधायक देंगे एक माह का वेतन (फाइल फोटो)

पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता महेश तोपसे ने इस फैसले का एलान करते हुए यह कहा है कि महाराष्ट्र राकांपा के प्रमुख मधुकर पिचड़ पहले ही मुख्यमंत्री को अपने हिस्से का योगदान दे चुके हैं.

इससे पूर्व शिवसेना के विधायकों और सांसदों ने भी इसी कार्य के लिए एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है.

विधानसभा में शिवसेना के समूह नेता सुभाष देसाई ने यह घोषणा करते हुए कहा था कि इस तरह से जमा की जाने वाली धनराशि ‘शिवसेना राहत कोष’ का हिस्सा होगी और इसका इस्तेमाल सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मवेशी शिविरों जैसे कार्यक्रम शुरू करने में किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment