MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, ये रही डायरेक्ट लिंक

Last Updated 06 May 2025 10:35:55 AM IST

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE)10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। यह घोषणा एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की गई है।


मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानी 6 मई को सुबह 10 बजे हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपना MP Board 10th या 12th रिजल्ट देख सकते हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है।  212 टॉपर में से 144 लड़कियां हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉपरों के नामों की घोषणा करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "...मैं अपनी और से सभी बेटियों को बधाई देता हूं, सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500/500 अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। मैं इस बच्ची से जरूर मिलना चाहूंगा कि उसने ऐसा क्या किया..उसने कितना अच्छा लिखा होगा कि उसे शतप्रतिशत मिला।  सतना की प्रियल द्विवेदी ने 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप किया है। इसने 492 अंक लाई है..."

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस साल का परिणाम पिछले साल से बेहतर आया है। मैं शिक्षा विभाग और मंत्री को बधाई देता हूं, जिनके नेतृत्व में परीक्षा का सफल परिणाम आया है..."
 

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप

एमपी बोर्ड की परीक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल 10वीं क्लास में टॉपर बनी है। प्रज्ञा ने 500 में से 500 नंबर यानी 100% अंक हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री ने प्रज्ञा जायसवाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
 

एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप

वहीं सतना की प्रियल द्विवेदी ने एमपी बोर्ड की परीक्षा में 12वीं क्लास में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 492 नंबर हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री ने प्रियल द्विवेदी को भी बधाई दी है।

बता दें कि एमपीबीएसई (MPBSE) द्वारा इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च तक किया गया था। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं। वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थीं।

10वीं कक्षा में नौ लाख से अधिक और 12वीं में सात लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए थे।




 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment