मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, हाईकोर्ट के आदेश के बाद काम पर लौटे डॉक्टर

Last Updated 04 May 2023 11:50:02 AM IST

मध्यप्रदेश (MP) में सरकारी डॉक्टरों (Govt Doctor) ने हड़ताल (Strike) वापस ले ली है।


मध्यप्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गए 15 हजार से ज्यादा चिकित्सक हाई कोर्ट के द्वारा हड़ताल को अवैध ठहराए जाने के बाद काम पर लौट आए हैं। गुरुवार को अस्पतालों में आम दिनों की तरह मरीजों का उपचार भी होने लगा है। राज्य के चिकित्सक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए थे। सरकार ने चिकित्सकों की हड़ताल टालने के मंगलवार की रात तक हर संभव प्रयास किए मगर चिकित्सक अपनी मांगों को पूरा कराए जाने की बात पर अड़े रहे।

इस हड़ताल को लेकर एक याचिका उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर की गई थी। इसकी सुनवाई जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की डिवीजन बेंच ने की। साथ ही निर्देश दिया कि हड़ताल पर बैठे सभी चिकित्सक तत्काल काम पर लौटें। चिकित्सक अस्पताल में मौजूद अंतिम मरीज का भी इलाज करें। आगे से बिना अनुमति हड़ताल नहीं करें।

उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद शासकीय स्वशाासी चिकित्सक महासंघ की ओर से एक बैठक कर सभी चिकित्सकों को हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटेने का निर्देश दिया गया। उसके बाद रात से ही चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं शुरु कर दी। गुरुवार को चिकित्सक अपने कामकाज पर लौट आए हैं और अधिकांश जगह मरीजों का उपचार भी हो रहा है।

चिकित्सकों की हड़ताल के चलते राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों से लेकर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक में स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई थी। सरकार ने निजी चिकित्सकों की मदद ली थी मगर स्थितियां नहीं संभली।

आईएननस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment