Damoh में मकान की खुदाई के दौरान मिले 240 चांदी के सिक्के

Last Updated 20 Apr 2023 01:18:24 PM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में एक मकान के निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान ब्रिटिश कालीन 240 सिक्के (British Carpet 240 Coins) मिलने का मामला सामने आया है।


ये सिक्के लगभग 136 साल पुराने हैं। बाद में मजदूर ने इन सिक्कों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मकान निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान मजदूर हल्के अहिरवार को मौके से सिक्के मिले, वह सिक्के अपने घर ले गया मगर रात भर उसे नींद नहीं आई।

आखिरकार उसने ये सिक्के पुलिस को सौंपने का फैसला किया।

कोतवाली थाने के प्रभारी विजय राजपूत (Vijay Rajpoot) ने संवाददाताओं को बताया कि बड़ापुरा क्(Badapura) षेत्र में रहने वाले हल्के अहिरवार (Halke Ahirwar) ने पुलिस को ये सिक्के सौंपे हैं। उसने बताया है कि मंगलवार को मकान की खुदाई के दौरान उसे ये सिक्के एक मटके में मिले थे। पहले वह घर ले गया लेकिन बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के मुताबिक ये सिक्के विक्टोरिया रानी के कार्यकाल के हैं और बाजार में प्रति सिक्के की कीमत आठ सौ रुपये से ज्यादा की आंकी गई हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

आईएएनएस
दमोह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment