मध्यप्रदेश में कैबिनेट फेरबदल से चौंका सकते हैं शिवराज

Last Updated 15 Nov 2022 06:37:01 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सबको चौंका सकते हैं।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सूत्रों ने कहा कि लगभग 10 मौजूदा मंत्रियों को नए चेहरों से बदला जा सकता है और तीसरा फेरबदल और मंत्रिमंडल का विस्तार दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है।

सूत्रों ने दावा किया कि चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है और उन्हें नए चेहरों से बदला जा सकता है।

इस मसले पर कोर कमेटी की बैठकों में सिलसिलेवार चर्चा हो चुकी है और मंत्रियों की संभावित सूची तैयार हो चुकी है। केंद्र से सहमति मिलने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

यह देखना दिलचस्प होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादारों को बदला जाएगा या नहीं। राज्य मंत्रिमंडल में फिलहाल 31 मंत्री हैं, जबकि चार पद खाली हैं। सूत्रों ने कहा कि सिंधिया खेमे के कम से कम चार से पांच मंत्रियों को बदला जा सकता है।

कैबिनेट में सिंधिया गुट से छह कैबिनेट मंत्री और तीन एमओएस हैं। विस्तार और फेरबदल नवंबर में होना था, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले गुजरात चुनाव के कारण इसमें देरी हुई।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment