MP: बैतूल में बस और टवेरा कार में भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत; पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने जताया शोक

Last Updated 04 Nov 2022 10:18:02 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात यात्री बस और टवेरा वाहन के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। टवेरा में मजदूर सवार थे।


इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। झल्लार थाने के प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल की तरफ से जा रही निजी बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच सीधी आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से सात शव तुरन्त निकाल लिए थे। बाकी चार के शवों को टवेरा के हिस्से को काट कर निकालना पड़ा।

झल्लार थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक पराशर ने बताया कि मृतकों की पहचान अमर धुर्वे (35), मंगल सिंह उइके (37), नंद किशोर धुर्वे (48), श्यामराव (40), एमकली (35), किशन (28), कुसुम (28), अनारकली (35), संध्या (05), अभिराज (1.5), तथा विकास (25) के तौर पर हुई है।

भीषण हादसे की जानकरी मिलते ही बैतूल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।

हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अमनबीर सिंह और पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद मौके पर पहुॅची। कलेक्टर ने बताया कि इस हादसे में दो बच्चों की भी मौत हुई है।

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बीएमओ और डॉक्टरों को निर्देशित किया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को उनके मूल गांव पहुँचाया जाए। मृतकों के परिवार को मुआवजा राशि के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं।

बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि झाल्लर क्षेत्र के मजदूर, मजदूरी के लिए अमरावती गए हुए थे और वहां से वापस आ रहे थे । तभी इस ओर से जा रही एक खाली बस से उनकी गाड़ी टकरा गई जिससे ये दुखद हादसा हो गया।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए सहायता का ऐलान किया है। अपनी शोक संवेदना में प्रधानमंत्री ने कहा, "मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"

राज्य के मुख्यमंत्री चौहान ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "बैतूल में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों का इलाज निशुल्क किया जाएगा। मैं मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।"

आईएएनएस/भाषा
बैतूल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment