प्रधानमंत्री मोदी ने कुपोषण मिटाने के लिए संगीत के प्रयोग को सराहा

Last Updated 28 Aug 2022 08:33:04 PM IST

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए संगीत का सहारा लिया जा रहा है, इस नवाचार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सराहना की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 92 वें संस्करण में दतिया जिले के कुपोषण को दूर करने के लिए किए जा रहे नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा, आप कल्पना कर सकते है कि क्या कुपोषण दूर करने में गीत, संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हो सकता है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मेरा बच्चा अभियान में इसका सफलता पूर्वक प्रयोग किया गया। इसके तहत जिले में भजन, कीर्तन आयोजित हुए, जिसमें पोषण गुरु कहलाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया।

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को प्रदेश के समस्त मंडलों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सुना। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल के गुरूनानक मंडल के बूथ क्रमांक 236 एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने चौक मंडल के बूथ क्रमांक 15 मंगलवारा में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना।

कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल संरक्षण और जल संचयन के लिए अमृत सरोवर का आह्वान किया है। इस दिशा में पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर प्रयोग हुए है। हमें गर्व है कि मध्यप्रदेश के मंडला जिले के जनजातीय क्षेत्र में अमृत सरोवर के निर्माण हुआ जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे किया है।

इसी प्रकार विशेष तौर से कुपोषण के खिलाफ दतिया में चल रहे मेरा बच्चा अभियान एवं मटका अभियान का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने अभियान की सराहना की है। इस अभिनव प्रयोग के लिए दतिया जिले के स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment