मध्य प्रदेश उपचुनाव: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वोटिंग, छिटपुट हिंसा के बीच 57 फीसदी मतदान

Last Updated 03 Nov 2020 08:40:31 AM IST

मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का दौर जारी है। छिटपुट हिंसा के बीच चार बजे तक 56.89 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।


एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। प्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर चार बजे तक कुल 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।     

प्रदेश में चार बजे तक सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर सबसे अधिक 72.36 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर 35.23 प्रतिशत हुआ।     

इसके अलावा चार बजे तक आगर मालवा में 70.14 प्रतिशत, अंबाह में 44.01 प्रतिशत, अनूपपुर में 54.79 प्रतिशत, अशोक नगर में 59.30 फीसदी, बमोरी में 68.84 प्रतिशत, भांडेर में 60.57 प्रतिशत, ब्यावरा में 72.14 प्रतिशत, डबरा में 49.20 प्रतिशत, दिमनी में 52.78 प्रतिशत, गोहद में 44.64 प्रतिशत, ग्वालियर में 43.15 प्रतिशत, हाटपिपल्या में 63.64 फीसदी, जौरा में 55 फीसदी, करेरा में 63.01 फीसदी, बड़ा मलहरा में 60.64 प्रतिशत, मंधाता में 56.65 प्रतिशत, मेहगांव में 50.27 प्रतिशत, मुरैना में 45.20 प्रतिशत, मुंगावली में 61.98 प्रतिशत, नेपानगर में 62.97 फीसदी, पोहरी में 65.01 प्रतिशत, सांची में 60.08 फीसदी, सांवेर में 63.73 प्रतिशत, सुमावली में 41.79 प्रतिशत, सुरखी में 62.22 प्रतिशत, सुवासरा में 70.97 प्रतिशत मतदान हुआ।     

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में भगवा रंग की जैकेट पहनकर अपना वोट डाला।      

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मतदान की निगरानी कर रहे हैं।

ग्वालियर-चंबल इलाके के मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही तनाव था और कई स्थानों पर गोलियां चलने के साथ वाहनों को आग लगाए जाने की वारदात हुई है।

इसी तरह भिंड के मेहगांव में भी विवाद की स्थितियां बनी। पुलिस बल ने गोहद के तीन उम्मीदवारों को नजरबंद किया है।

इसी तरह कई उम्मीदवारों के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

कोरोना महामारी के मद्देनजर तमाम इंतजाम किए गए हैं। सैनिटाइजेशन, मास्क, तापमापक मशीन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है।

उप निर्वाचन में कुल 9 हजार 361 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उप-चुनाव में कुल 355 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। लगभग 64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।

मतदान के लिए 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट एवं 14 हजार 50 वीवीपेट उपलब्ध कराए गए हैं।

 

भाषा/आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment