कमलनाथ का वार, बोले- मध्य प्रदेश में शिवराज के साथ माफिया राज की वापसी

Last Updated 16 Oct 2020 02:22:35 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई 14 लोगों की मौत और अन्य अपराधों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि, शिवराज आए और माफिया राज वापस लाए।


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार के आते ही शराब माफिया, अपहरण माफिया, अपराध माफिया, भूमाफिया, ड्रग माफिया, सारे तरह के माफिया फिर से सक्रिय हो गए।

उन्होंने आगे कहा कि उज्जैन में शराब माफिया द्वारा 14 लोगों की जान लेने के बाद अब जबलपुर में एक 12 वर्ष के बालक का अपहरण। अब अपहरण माफिया भी सक्रिय। पूरी सरकार चुनावों में लगी, अभियानों, कैम्पेन में लगी हुई है, प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं, कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर, बहन-बेटियां भी असुरक्षित, जनता भगवान भरोसे।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा खुद को जनता का पुजारी बताए जाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि जनता को भगवान और खुद को पुजारी बताने वालों के असली भगवान माफिया-मिलावटखोर बन चुके हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment