अधर्मी अब संगी-साथी हो गए : कमल नाथ

Last Updated 11 Jun 2020 05:00:06 PM IST

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बगैर नाम लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है।


पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि "जिन्हें पहले पापी बताया जाता था, अब वे संगी-साथी हो गए हैं।" कमल नाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "धोखा, फरेब, साजिश, खरीद-फरोख्त, षड्यंत्र, प्रलोभन, ये आचरण तो धर्म कभी नहीं सिखाता! एक समय जिन्हें पापी बताते थे, आज वो ही संगी-साथी हैं। कोई नियत-नीति नहीं, नैतिकता नहीं, कोई सिद्धांत नहीं, यह धर्म की राह कैसे?"

कमल नाथ ने तंज कसते हुए लिखा है, "कुछ लोग खुद को बड़ा धर्मप्रेमी बताते हैं, खूब ढोंग करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ये ही लोग सबसे बड़े अधर्मी, पापी हैं। जनता के धर्म यानी जनादेश को नहीं मानते हुए उसका अपमान करने वाले धर्मप्रेमी कैसे?"


कमल नाथ के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस ट्वीट का जवाब माना जा रहा है, जिसमें चौहान ने कहा था, "पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय!"
 

 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment