खंडवा में मालगाड़ी के टैंकर में गैस रिसाव, मचा हड़कंप

Last Updated 09 May 2020 01:13:38 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक माालगाड़ी के एक टैंकर से गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। इसे समय रहते दुरुस्त कर लिए जाने के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया।


(फाइल फोटो)

मालगाड़ी कर्नाटका के ठुपुर रेलवे स्टेशन से चलकर भोपाल के समीप बकानिया एलपीजी डिपो जा रही थी।

स्टेशन मास्टर जी एल मीणा ने बताया कि यह ट्रेन कल शाम खंडवा स्टेशन पर पहुंची। रेलवे प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद गार्ड ने देखा कि एक टैंकर से गैस लीकेज की आवाज आ रही है। इसके बाद गार्ड द्वारा इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गयी। टैंकर में शाम पांच बजे से देर रात तक गैस का रिसाव होता रहा।

रेलवे अधिकारियों ने पीथमपुर से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया, जिन्होंने इसे रिपेयर किया।

इसके बाद आज तड़के इस ट्रेन को भोपाल के लिए रवाना किया गया। मालगाड़ी कर्नाटका में ठुपुर रेलवे स्टेशन से निकली, इस ट्रेन को भोपाल के पास बकानिया एलपीजी डिपो में जाना था।

इसमें 32 टैंकरों में यह गैस भरी थी, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 37.8 टन है।

वार्ता
खंडवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment