अजब प्रेम की गजब कहानी: श्रीलंका की बेटी बनी मंदसौर की बहू

Last Updated 13 Feb 2019 04:27:08 PM IST

सोशल मीडिया की बेहद लोकप्रिय वेबसाइट ट्विटर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक किसान के घर छप्पर फाड़कर खुशियां लाई है।


दरअसल, जिले के कुचडोद गांव के एक किसान के बेटे की शादी श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की बेटी से हुई है। दोनों की तीन साल पहले ट्विटर पर हुई पहचान पहले दोस्ती, फिर प्यार के बाद अब शादी में बदल गई है।

कुचड़ोद गांव के गोविंद प्रकाश माहेश्वरी और श्रीलंका की रहने वाली हंसिनी ईरानमली इधीरीसिंगे की पिछले दिनों हिंदू रीति-रिवाज के साथ मंदसौर में शादी हुई।

दोनों ने बताया कि साल 2017 जुलाई मे हंसिनी गोविंद से मिलने भारत आई। उस दौरान गोविंद भी उसे रिसीव करने राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद से दोनों के बीच प्रेमसंबंध पनपा और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

गोविंद ने जहां इंजीनियरिंग कि पढ़ाई पूरी की है, वहीं हंसिनी चंडीगढ़ में इन दिनों डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। गोविंद के पिता रामानुज माहेश्वरी कुचडोद में जनरल स्टोर चलाते हैं।
शादी समारोह में हंसिनी के परिवार के 15 सदस्य श्रीलंका से मंदसौर आए।

वार्ता
मंदसौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment