मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले को मिली दो नई ट्रेन की सौगात

Last Updated 06 May 2017 12:38:08 PM IST

मध्यप्रदेश में सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक ने कहा है कि रेल मांलय ने सिंगरौली से दो नई ट्रेन चलाने हरी झंडी दे दी है.


(फाइल फोटो)

रीती पाठक ने शनिवार बताया कि पिछले दिनों केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद रेल मंत्रालय ने भी सिंगरौली से दो नई ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है. इसके साथ ही ट्रेनों के चलने की समय सारणी की भी घोषणा कर दी गई है.

इनमें से सिंगरौली से नई दिल्ली की ट्रेन शनिवार की रात 10.15 बजे चलकर दूसरे दिन रविवार को सुबह 4.30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी और यही ट्रेन रविवार को रात 11.20 बजे दिल्ली से चलकर वापस सोमवार की सुबह 6.30 बजे सिंगरौली पहुँचेगी.
 

SHOW_MID_AD_


इसी प्रकार सिंगरौली से भोपाल की ट्रेन सोमवार को सुबह 9 बजे से चलकर सोमवार को रात 8.45 बजे भोपाल पहुँचेगी और भोपाल से सिंगरौली की ट्रेन शुक्रवार की रात 9 बजे चलकर शनिवार की सुबह 8.45 बजे सिंगरौली स्टेशन पहुँचेगी.


 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment