ट्रेन विस्फोट मामले की जांच के लिए NIA की टीम पहुंची मध्य प्रदेश

Last Updated 08 Mar 2017 12:49:22 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम मध्य प्रदेश में मंगलवार को ट्रेन में हुए विस्फोट मामले की जांच के लिए बुधवार को भोपाल पहुंच गयी.


भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुआ था विस्फोट (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारी भोपाल से 60 किलोमीटर दूर शाजापुर जिले के जबरी रेवले स्टेशन के निकट हुए विस्फोट स्थल पर जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि एनआईए अधिकारी मध्य प्रदेश पुलिस से बातचीत करके यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि उन्हें मिले सुराग विस्फोट के आतंकवादी हमला होने की पुष्टि करते हैं अथवा नहीं.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा था कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह विस्फोट आतंकवादी हमला है और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. मध्य प्रदेश महानिरीक्षक (खुफिया) मकरंद देओस्कर ने कहा था कि आईईडी के जरिए विस्फोट किया गया था.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment