मोदी के लोकसभा वादे पूरा करने के दो साल और हैं : रामदेव

Last Updated 20 Feb 2017 06:50:03 PM IST

प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव ने नये राजनीतिक दल के गठन के संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा कि उनका अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मोहभंग नहीं हुआ है, क्योंकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने के लिये उनके पास दो वर्ष और बचे हैं.


योग गुरु बाबा रामदेव (फाईल फोटो)

रामदेव ने कहा कि यदि राष्ट्रहित के किसी मामले पर कांग्रेस उनकी मदद चाहेगी तो वह उसके लिये तैयार होंगे.
    
रामदेव ने सोमवार को भोपाल में संवाददाताओं से कहा, \'विश्व में सब कुछ विश्वाश पर टिका है. देश में कालेधन पर कार्रवाई की गयी है. अब विशेषकर विदेशी मुल्कों से कालेधन को प्रभावी तंत्र के जरिये वापस देश में लाना है, क्योंकि यह जनता का धन है.\'


    
रामदेव मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी के सरंक्षण अभियान के तहत चल रही \'नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा\' में शामिल होने अलीराजपुर रवाना होने से पहले भोपाल आये थे.
    
एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा, \'अभी तक प्रधानमंत्री मोदी से मेरा मोहभंग नहीं हुआ है. मोदी अपने वादों को पूरा करते हैं. उनकी सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और दो साल का समय शेष है. प्रधानमंत्री का पद काफी ताकतवर होता है और वह दो सालों में जनता की काफी उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं.\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment