छोटे पदों पर 12वीं के अंकों के आधार पर सीधी भर्ती की योजना बनाये MPPSC: शिवराज

Last Updated 05 May 2016 01:40:26 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) से कहा है कि वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के छोटे पदों पर 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती की योजना बनायें.




मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

चौहान ने बुधवार को इंदौर में एमपीपीएससी के नये भवन के लोकार्पण समारोह में कहा, ‘बड़े पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा और साक्षात्कार जरूरी है. लेकिन सूबे के विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के ऐसे कई पद हैं, जिनके लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना है. इन पदों पर 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती के लिये एमपीपीएससी को योजना बनानी चाहिये.’

उन्होंने एमपीपीएससी को ‘राज्य सरकार का हृदय’ बताते हुए कहा कि आयोग ने प्रामाणिकता और पारदर्शिता से कार्य कर सूबे का गौरव बढ़ाया है.

चौहान ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि एमपीपीएससी ने निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से कार्य कर अपनी विशेष पहचान बनायी है. आयोग की कार्य प्रणाली पर किसी ने भी शंका जाहिर नहीं की है. आयोग ने पूरी ईमानदारी, प्रामाणिकता और पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन किया है.’ 

इस अवसर पर एमपीपीएससी के चेयरमैन विपिन ब्योहार और इसके सचिव मनोहर दुबे भी मौजूद थे.

एमपीपीएससी का नया भवन 15 करोड़ रुपये की लागत से 6,541 वर्ग मीटर पर बना है. नवीन भवन परिसर में छोटे-बड़े कुल 80 कक्ष बनाये गये हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment