इंदौर में आबकारी विभाग के अधिकारी ने की खुदकुशी

Last Updated 22 Nov 2014 05:18:00 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पदस्थ आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


(फाइल फोटो)

अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि सुदामा नगर के ई सेक्टर में रहने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध शर्मा (53) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने बताया कि शर्मा आबकारी विभाग में नजदीकी कस्बे महू में सहायक आबकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ थे और उनकी पत्नी राजगढ़ जिले के ब्यावरा में शिक्षक थीं.

उन्होंने कहा कि शर्मा यहां अपने बेटे और बेटी के साथ रहते थे. बेटा जब सुबह पहली मंजिल स्थित पिता के कमरे में गया तो उन्हें फांसी के फंदे पर लटका पाया.

उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment