भोपाल रेल मंडल में जल्द शामिल होगा बैरागढ़ स्टेशन

Last Updated 26 Nov 2013 01:36:01 PM IST

भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का रेलवे स्टेशन जल्द ही भोपाल रेल मंडल में शामिल होगा, जो इस समय रतलाम रेल मंडल का हिस्सा है.


भोपाल मंडल में शामिल होगा बैरागढ़ स्टेशन (फाइल फोटो)

बैरागढ़ स्टेशन को भोपाल रेल मंडल में शामिल करने से इंदौर की ओर से आने वाली रेलों को आसानी से भोपाल स्टेशन तक पहुंचाया जा सकेगा.

एक ही रेल मंडल के तहत रेलों का संचालन होने से यह आसानी हो सकेगी.
    
भोपाल रेल मंडल के सूत्रों के अनुसार बैरागढ़ को भोपाल रेल मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव पश्चिम-मध्य रेलवे की ओर से रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. रेलवे बोर्ड से इस पर शीघ्र सहमति मिलने की संभावना हैं.
    
इस समय बैरागढ़ स्टेशन, पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में शामिल है, जिससे इंदौर की ओर से आने वाली रेलगाड़ियों को भोपाल स्टेशन में प्रवेश करने के लिए रतलाम से अनुमति प्राप्त करना पड़ता है और इसमें देरी लगती है.
    
यही कारण है कि भोपाल के उपनगर बैरागढ़ के रेलवे स्टेशन से भोपाल के बीच एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियों को भी पैसेंजर ट्रेन की तरह चलाना पड़ता है.

भोपाल रेल मंडल में बैरागढ़ स्टेशन के शामिल होते ही रेलगाड़ियों को हबीबगंज स्थित डीआरएम आफिस के कंट्रोल रुम से अनुमति मिलने लगेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment