पेट्रोल मूल्यवृद्धि का भाजपा ने किया विरोध

Last Updated 15 Dec 2010 10:22:16 PM IST

पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ‘भाजपा’ ने सड़कों पर उतरकर विरोध अभियान शुरू किया है.


बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बैलगाड़ी पर दुपहिया और चारपहिया वाहनों को रखकर रैली निकाली गई.

इंदौर और जबलपुर में बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिलें और कार रखकर रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व पार्टी सांसद राकेश सिंह ने किया.

सिंह ने केंद्र सरकार पर महंगाई को बढ़ाकर गरीबों की जिंदगी मुश्किल में डालने की कोशिश जारी रखने का आरोप लगाया.

इसी तरह सागर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के नेतृत्व में रैली निकाली गई. इस मौके पर झा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा चुपके से पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. कांग्रेस की यह नीति महंगाई को बढ़ाने वाला है.

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को संभागीय मुख्यालयों में साइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया है.

इसी तरह महिला मोर्चा ने 17 दिसम्बर को महंगाई के खिलाफ सामूहिक थाली बजाने का फैसला किया है.

मोर्चा की अध्यक्ष नीता पटेरिया ने बताया कि जिला एवं मंडलस्तर पर घरों की छतों पर बैठकर थालियां बजाई जाएंगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment