फायनांस कंपनी की प्रताड़ना से परेशान झारखंड की महिला ने खुदकुशी की, पंद्रह दिनों में दूसरी घटना

Last Updated 10 Oct 2023 03:00:13 PM IST

माइक्रो फायनांस कंपनी द्वारा लोन की किस्त चुकाने के दबाव और कथित रूप से कंपनी के अफसरों-कर्मियों की प्रताड़ना से तंग से आकर झारखंड की एक और महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है।


commits suicide

माइक्रो फायनांस कंपनी द्वारा लोन की किस्त चुकाने के दबाव और कथित रूप से कंपनी के अफसरों-कर्मियों की प्रताड़ना से तंग से आकर झारखंड की एक और महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है।

बताया जाता है कि खंडोली गांव निवासी बबलू अंसारी की पत्नी जैबुन खातून ने एक प्राइवेट माइक्रो फायनांस कंपनी से कर्ज लिया था। वह किस्त समय पर जमा नहीं कर पा रही थी। इस पर कंपनी के अधिकारी और एजेंट हर तीन-चार दिन पर घर पहुंचकर तरह-तरह की धमकियां दे रहे थे।

जैबुन खातून के परिजनों का कहना है कि प्रताड़ना से परेशान होकर उसने जान दे दी। बताया गया है कि वह परेशान होकर जंगल चली गई और वहीं अचेतावस्था में पाई गई। उसने संभवतः जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे सोमवार की शाम इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

बेंगाबाद के थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि 29 सितंबर को चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा नौकाडीह गांव में भी 17 वर्षीया युवती ने लोन देने वाली कंपनी के कर्मियों और एजेंट द्वारा की गई मारपीट से आहत होकर जहर खा लिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

 

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment