Chhattisgarh में BJP ने भूपेश बघेल के सामने भतीजे को मैदान में उतारा

Last Updated 17 Aug 2023 06:50:16 PM IST

छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।


BJP ने भूपेश बघेल के सामने भतीजे को मैदान में उतारा

इसमें सबसे महत्वपूर्ण है पाटन विधानसभा क्षेत्र, जहां से भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय सिंह बघेल को मैदान में उतारा है।

राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं और वर्तमान में कांग्रेस की राज्य में सरकार है।

भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी में है और कांग्रेस के हर बड़े नेता को घेरने की उसकी रणनीति है।

भाजपा ने अपनी रणनीति के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरने के लिए सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

विजय बघेल वर्तमान में पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के संयोजक भी हैं।

उम्मीदवारी घोषित होने के बाद बघेल का कहना है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और छत्तीसगढ़ की जनता की बदौलत कांग्रेस को चुनाव में पटकनी देंगे।

कुल मिलाकर पाटन विधानसभा में कका-भतीजे के बीच मुकाबला होने वाला है।

आईएएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment