ईडी कार्यालय पहुंचीं पूजा सिंघल, उनके सीए से कराया जा सकता है सामना
आईएएस अफसर पूजा सिंघल से रांची अंचल कार्यालय में ईडी पूछताछ करेगी, जिसके लिए पूजा सिंघल ईडी (ED) के कार्यालय पहुंच चुकी हैं।
![]() ईडी कार्यालय पहुंचीं पूजा सिंघल |
झारखंड खनन सचिव आईएएस अफसर पूजा सिंघल का सामना उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सुमन कुमार से हो सकता है, जिन्हें एजेंसी ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।
ईडी के समन पर वह अपने पति अभिषेक झा के साथ मंगलवार 11 बजे रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचीं। सिंघल के पति और उनके सीए सुमन कुमार सिंह से पिछले तीन दिनों से पूछताछ हो रही है। बता दें कि बीते शुक्रवार को ईडी ने पूजा सिंघल और उनके पति के आवास सहित झारखंड, बंगाल, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कुल 25 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी। उनके पति के सीए रहे सुमन कुमार सिंह के रांची स्थित आवास पर छापेमारी में 19 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गयी थी। इसके अलावा लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े कागजात भी बरामद किये गये हैं।
ईडी की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि पूजा सिंघल जब उपायुक्त थीं, तो उनके और उनके पति खाते में वेतन से होनेवाली आय के अतिरिक्त 1.43 करोड़ रुपये आये थे। ईडी ने जांच में यह भी पाया है कि पूजा सिंघल के खाते से 16.57 लाख रुपये सीए सुमन कुमार सिंह के खाते में ट्रांसफर किये गये थे। माना जा रहा है कि उनसे राशि की इस लेनदेन के बारे में जवाब मांगा जायेगा। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा रांची में सुपरस्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हैं। इसमें भी करोड़ों रुपये का संदिग्ध निवेश किया गया है। मंगलवार को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और उनके सीए सुमन कुमार सिंह को आमने-सामने बिठाकर करोड़ों की बरामदगी और निवेश के बारे में पूछताछ की जा रही है।
आईएएस अधिकारी से ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में सुमन कुमार के आवास से बरामद 19 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
झारखंड: IAS पूजा सिंघल से रांची अंचल कार्यालय में ईडी पूछताछ करेगी, जिसके लिए पूजा सिंघल ईडी (ED) के कार्यालय पहुंचीं हैं। pic.twitter.com/POG1NGtRYv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
उनके पति अभिषेक झा का बयान रविवार को दर्ज किया गया था।
कथित तौर पर आईएएस अधिकारी के लिए काम करने वाले कुमार और उनके पति को शनिवार को कई छापों के बाद गिरफ्तार किया गया था। कुमार को बाद में पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।
ईडी ने शुक्रवार को कुमार से जुड़े परिसरों से 19.31 करोड़ रुपये और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे।
गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास खनन का भी प्रभार है।
| Tweet![]() |