रामगढ़ में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत

Last Updated 08 May 2022 07:17:47 PM IST

रामगढ़ में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। घटना रविवार दोपहर की है। बताया गया कि चितरपुर स्थित रामगढ़ इंजीनियर कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्त पास के मुरुबंदा गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे।


इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत

इनमें से एक छात्र नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में उसके दो अन्य दोस्त भी डूब गये। उसी समय पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शोर मचाया, तब ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और धनबाद के कतरास निवासी रोहन मालाकार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर तीनों के परिजन पहुंचे तो माहौल अत्यंत गमगीन हो गया।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment