झारखंड के रामगढ़ में गोकशी के लिए बंगाल ले जाये जा रहे 40 मवेशी बरामद, चालक गिरफ्तार

Last Updated 16 Oct 2020 01:27:37 AM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर बिहार के औरंगाबाद से पश्चिम बंगाल के अवैध कसाईखानों में ले जाये जा रहे गोवंश के 40 मवेशियों को एक मिनी ट्रक से बरामद कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।


झारखंड के रामगढ़ में गोकशी के लिए बंगाल ले जाये जा रहे 40 मवेशी बरामद

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार तड़के बिहार के औरंगाबाद से पश्चिम बंगाल जा रहे एक मिनी ट्रक को रजरप्पा थानांतर्गत ओरमाझी-गोला मार्ग पर रोक कर उसकी जांच की तो उसमें गोवंश के 40 मवेशी मिले।

पुलिस ने ट्रक के चालक से कागजात मांगे तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिले। चालक से अवैध मवेशी के बारे में पूछताछ करने पर उसने कथित तौर पर बताया कि ये मवेशी हजारीबाग के बरकट्टा के आरिफ खान उर्फ टिंकु खान एंव यूसुफ खान उर्फ बबलू खान के द्वारा औरंगाबाद से बंगाल के अवैध गोकशी केन्द्रों में बेचने हेतु ले जाए जा रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को मुक्त करा कर चालक को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच कर रही है।

भाषा
रामगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment