झारखंड में 10 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
Last Updated 26 Apr 2017 02:55:46 PM IST
झारखंड के लोहरदगा में दो स्वयंभू एरिया कमांडर समेत दस माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
![]() (फाइल फोटो) |
अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्वयंभू एरिया कमांडरों पर दो..दो लाख रूपये का इनाम घोषित था. इनकी पहचान विशाल खेरवार और कैलाश खेरवार के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने ‘बंदूक छोड़ो वॉलीबॉल खेलो अभियान’ नामक एक कार्यक्र म के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक ए वी होमकर के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
पुलिस ने कहा कि लोहरदगा पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान के लिये यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.
पुलिस ने 22 अप्रैल को माओवादियों के चंगुल से छह नाबालिगों को बचाया था.
| Tweet![]() |